राजिम – नगर पंचायत राजिम द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर हमर राजिम का साइन बोर्ड लगाया गया है। रास्ते से आने जाने वाले बच्चे और आम जन इसके सामने सेल्फी भी लेते हैं। साइन बोर्ड लगने से रात के अंधेरे में यह मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। इस बॉर्ड के लगने के बाद लोग नगर पंचायत की सराहना भी कर रहे हैं।
लेकिन सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि निर्माणकर्ताओं के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति कर इस बोर्ड को लापारवाही पूर्वक छोड़ दिया गया है। राजिम के पुराने पूल के समीप लगे साइन बोर्ड में बिजली के वायार खुले हुए हैं। जिनकी वायरिंग को किसी प्रकार के बैक पैनल से ढका नहीं गया है। वहीं इसकी ऊंचाई भी कम है। जिसके चलते आसामाजिक तत्वों के द्वारा इसे नुकसान भी पहुंचाया जा सकता है। बोर्ड की पूरी वायरिंग खुली हुई है। अगर कहीं धोखे से वायरिंग डिकनेक्ट होकर लोहे के पाईप से टच हो जाए तो साथ ही अगर बिजली के तार कहीं कट जाए तो कभी भी अप्रिय घटनाएं घट सकती है l आपको बता दें कि यहां राजिम नगर एवं नवापारा नगर के सैकड़ों लोग प्रतिदिन सुबह शाम टहलने आते हैं ऐसे में बिजली के खुले तार से अंदेशा लगाया जा सकता है कि निर्माणकर्ता द्वारा बोर्ड को को लगाने में कितनी गंभीर लापरवाही बरती गई है। अब देखना होगा कि आखिर इस तरह के खबर प्रकाशित होने के बाद क्या नगर पंचायत द्वारा निर्माणकर्ता ठेकेदार के विरुद्ध क्या कार्यवाही करती है।