नृत्यांजलि 2022 का आयोजन शासकीय दू ब महाविद्यालय में दिनांक 22 से 24 सितंबर 2022 तक किया जा रहा है । इसमें महाविद्यालय की सभी संकाय की छात्राओं को कथक नृत्य की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं बिलासपुर के प्रसिद्ध कथक गुरु रितेश शर्मा जी ।आज कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ श्रद्धा गिरोलकर,डॉ प्रीति शर्मा, डॉ रागिनी पांडे, डॉ कल्पना मिश्रा, डॉ कल्याण रवि आदि उपस्थित हुए।
।उद्घाटन समारोह में कथक नृत्य शैली में अर्धनारीश्वर का प्रदर्शन नृत्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वप्निल कर्महे ने किया। प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने छात्राओं के उत्साह और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और बताया कि कथक के माध्यम से प्राचीन और पौराणिक कथाओं का इस शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया जाता है ।नृत्यांजलि का आयोजन विगत 5 वर्षों से गुरु डॉ पी डी आशीर्वादम जी को समर्पित किया जाता रहा है। डॉ पी डी आशिर्वादम जी एक समर्पित और प्रख्यात कथक नर्तक रहे हैं जिनके विद्यार्थी पूरे भारत में उनके सिखाए नृत्य की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं ।