Home राजनीति छात्र छात्राओं एवं पालको के पैसो से चल रहा है शासकीय देवियसंपद...

छात्र छात्राओं एवं पालको के पैसो से चल रहा है शासकीय देवियसंपद स्कूल-राजा ठाकुर…

139
0



आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने राजिम देविसंपद स्कूल का संज्ञान लेने स्कूल पंहुचा जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष युथ राजा ठाकुर, जिला प्रवक्ता अरविंद शर्मा, सेवाराम साहू, धनेन्द्र तारक शामिल हुए कुछ दिन पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था कि शिक्षक लोग विद्यार्थियों से गाली गलौज करते हैं, अतिरिक्त फिस वसुली एवं अन्य खबरें छपा था जिसमें आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया और प्रचार्य जांट जी से बात हुई जिसने बताया कि इस सत्र में शासन प्रशासन द्वारा कोई भी सहयोग नहीं मिल रहा है जिस कारण छात्र छात्राओं से 500 रुपए जनभागीदारी समिति द्वारा लिया गया था रसीद नहीं होने के कारण रसीद नहीं दिया गया था आज सभी छात्र छात्राओं को अतिरिक्त फिस वसुली की जनभागीदारी समिति द्वारा रसीद दे दिया गया है जिसका उपयोग स्कुल के छोटे छोटे खर्चो के लिए किया जाता है
वहीं मारपीट एवं गाली-गलौज करने वाले में एक विद्यार्थी से बात करने पर भोई सर का नाम लिया गया जिसे प्रचार्य जांट जी ने समझाईस दिये और वही लेट से आने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और साथ ही अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक खान ने रिजाईन दिया जो किसी कम्पनी से नियुक्त किया गया था
स्कुल के विद्यार्थियों ने बताया कि यहां पढ़ाई बहुत अच्छा होता है स्कूल में अलग अलग विषय का शिक्षक नहीं है शिक्षकों की कमी और स्कुल भवन बहुत ही जर्जर अवस्था में है समय समय में भवन की साफ सफाई और मरम्मत नहीं होता जिससे निचे पुरा जर्जर और दिवारे केक होरहा है सभी खिरखी का दरवाजा टुटा हुआ है जिसे स्कुल प्रबंधन लोकनिर्माण विभाग को कई बार लिखित जानकारी देकर मांग किया गया है प्रचार्य जांट जी पुछे जाने पर बताया कि सरकार के तरफ से इस सत्र में कोई भी सहयोग नहीं मिला है शासन प्रशासन एवं सांसद विधायक निधि से भी किसी प्रकार का विद्यालय को कोई सहयोग नहीं मिल रहा है इस लिए जनभागीदारी समिति द्वारा प्रस्तावित कर500रुपये छात्र छात्राओं से लिया जाता है जिसे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष युथ राजा ठाकुर ने अपने टीम के साथ लोकनिर्माण विभाग को आवेदन देकर भवन का मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here