कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। अब चर्चा ये हैं कि आज देर शाम तक सीएम अशोक गहलोत अपना इस्तीफा दे सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं। राजस्थान में आज विधायको की बैठक रखी गई है। बैठक में नए सीएम के नाम को लेकर मुहर लगाई जाएगी। सीएम को लेकर राजस्थान में दो नाम सबसे ज्यादा चर्चे में हैं एक सचिन पायलट, दूसरा नाम कांग्रेस नेता सीपी जोशी का है।
जानकारी के अनुसार सचिन पायलट दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो आए है। लगभग 4.30 बजे तक वो जयपुर पहुंच जाएंगे। जानकारी हो कि राजस्थान में आज विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें सत्ता परिवर्तन के प्रस्ताव को पारित किए जाने की संभावना है। ऐसे में सीएम पद के लिए सबसे बड़े दावेदार सचिन पायलट ही है। उम्मीद जतायी जा रही है कि इसी बैठक नए सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है।
विधायक दल की बैठक में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ दो डिप्टी सीएम के नामों का ऐलान भी हो सकता है। बता दें कि अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 26 या 28 सितंबर को अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन कर सकते हैं।