अभनपुर। सेवा के पश्चात अपनी मातृभूमि में पहली बार पहुंचे कांकेर जिला के सैनिक लिलेश्वर कुंजाम, दिनेश कुमार एवं मुक्तानंद थल सेना के आर्मी मेडिकल कोर से सेवानिवृत्त हो गए दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को छत्तीसगढ़ पहुंचे। जिनका स्वागत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की ओर से की गई।
स्वागत की कड़ी में सर्वप्रथम रायपुर जिला इकाई की ओर से पूर्व सैनिक गजमोहन साहू संरक्षक, पूर्व सैनिक फर्मेंद्र साहू मीडिया प्रभारी, पूर्व सैनिक पुरुषोत्तम प्रधान सह कोषाध्यक्ष, पूर्व सैनिक श्री हीरामन लाल वर्मा ने रायपुर रेलवे स्टेशन में किया। तत्पश्चात रायपुर जिला इकाई के अभनपुर ब्लॉक में बस स्टैंड अभनपुर में पूर्व सैनिक योगेश साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी, पूर्व सैनिक कमल नारायण मिश्रा, पूर्व सैनिक यश्वनी साहू, पूर्व सैनिक मुकेश कुमार सिन्हा, पूर्व सैनिक केशव चौहान, पूर्व सैनिक अमित शर्मा, पूर्व सैनिक रामनिवास साहू तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर की ओर से संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण अकैडमी अभनपुर के प्रशिक्षणार्थी बच्चों ने स्वागत किया। साथ में अभनपुर पुलिस थाना की ओर से आरक्षक टी के साहू ने भी पूर्व सैनिकों के स्वागत में आगे आए। अभनपुर बस स्टेशन भारत माता की जयगान , पूर्व सैनिक की क्या पहचान – सेवा साहस और सम्मान ! , पूर्व सैनिक आए हैं- नई रोशनी लाए हैं और छत्तीसगढ़ महतारी की जय आदि नारों से उठा। सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को देखकर प्रशिक्षणार्थी बच्चों ने भी भारत माता की सेवा करने के लिए आगे आने को तैयार हुए तथा उनके मन में सेवा भाव के साथ उत्साह पैदा हुआ। अभनपुर में स्वागत के पश्चात सेवानिवृत्त सैनिकों को धमतरी जिला इकाई में स्वागत के लिए प्रस्थान किया। धमतरी के पश्चात चारामा, तत्पश्चात कांकेर में धूमधाम से स्वागत की जाएगी।