नवापारा राजिम :- नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में आज 2 अक्टूबर रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के दोनों महान विभूति के जयंती अवसर पर नगर के कांग्रेस नेताओं ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहाकि आज दो महापुरुषों की जयंती हम मना रहे है. राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को सत्य अहिंसा का सिद्धांत हमें दिया. गुलाम भारत को आजाद दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हम सभी उनके ऋणी हैं. इसी तरह गुदड़ी के लाल कहे जाने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे, जिन्होंने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ सभी वर्गों के लिए कार्य किया. उन्होंने देश को अपने कार्यकाल के दौरान एक अलग ही दिशा प्रदान की. नवापारा कांग्रेस आज दोनों महापुरुषों को उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगी. इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपाउपाध्यक्ष चतुर जगत, एल्डरमैन सचिव जिला कांग्रेस रामा यादव, मेघनाथ साहू, पार्षद हेमन्त साहनी, राकेश सोनकर, वासुदेव् पांडेय, निर्माण यादव,फागु देवांगन, मानसिंग ध्रुव, विककी साहू, गिरू साहू, शत्रुघन हिरवानी,बीरबल राजपूत, भागवत साहू, घनश्याम साहू, विक्रम कहार,रूपराम,देवा सोना, सुनीता शर्मा, प्रभात जगत,राजेश कंपण,विवेक साहू,पुरुषोत्तम जगत, आकाश सोना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे.
Home Uncategorized नवापारा कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री...