Home अच्छी खबर नवापारा में छत्तीसगढ़िया ओलम्पियाड की हुई शुरुवात, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी द्वारा...

नवापारा में छत्तीसगढ़िया ओलम्पियाड की हुई शुरुवात, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी द्वारा गिल्ली डंडा खेलकर किया गया शुरुआत…

87
0



नवापारा राजिम :- स्थानीय नवापारा में छत्तीसगढ़िया ओलिंपियाड का भव्य शुभारंभ गुरुवार से हुआ. इस ओलिंपियाड की शुरुवात पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी द्वारा गिल्ली डंडा खेल कर किया गया. 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होने वाला ओलिंपियाड नगर के हरिहर स्कूल मैदान में आयोजित हुआ. आयोजन को सम्बोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष मध्यानी ने इस कार्यक्रम कि तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य खेल मंत्री सहित क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू का ह्रदय से आभार जताया.

उन्होंने कहाकि इसछत्तीसगढ़िया ओलम्पियाड से हमारे नगरीय निकाय के खेल प्रेमियों को हमारे प्रदेश से जुड़े खेल व खेल विधियों से लाभ मिलेगा. यह आयोजन राजीव युवा मितान क्लब स्तर से प्रारम्भ होकर राज्य स्तर तक जाकर समाप्त होगा. उन्होंने नगरवासियो से अपील किया कि लोग अधिक से अधिक संख्या में इस खेल का हिस्सा बने और इस छत्तीसगढ़िया ओलम्पियाड के उद्देश्य को पूरा करने में शासन प्रशासन का सहयोग प्रदान करें.



छत्तीसगढ़िया ओलम्पियाड के उदघाटन कार्यक्रम नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, रामा यादव एल्डरमैन,मेघनाथ साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, प्राचार्य संध्या शर्मा, एस के देवांगन, ध्रुव सर सहित राजीव युवा मितान क्लब से माखन निषाद, अर्जुन साहू, फागुराम देवांगन, यशवंत साहू, विजय तारक, टिकेश्वर गिलहरे, अजय गाड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पियाड छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियो को नगरीय क्षेत्र में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनके खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे पारम्परिक खेल प्रतियोगिता में निम्न खेल विधाएं सम्मिलित किया गया है. जिसमे कबड्ड़ी, खो-खो, 100 मीटर दौड़, पिट्टुल, गिल्ली डंडा, भौरा, लंगड़ी दौड़, रस्सी खींच, रस्साकसी, बांटी, बिल्लस,फुगड़ी, गेड़ी, भौरा व लम्बी कूद शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here