Home अच्छी खबर पुलिस वालों के लिए अच्छी खबर : पुलिस कर्मियों को मिलेगा अब...

पुलिस वालों के लिए अच्छी खबर : पुलिस कर्मियों को मिलेगा अब साप्ताहिक अवकाश, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए निर्देश…

88
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कलेक्टर व एसपी कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टर व एसपी को कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने को कहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि विजिबल पुलिसिंग नजर आनी चाहिए और अपराधों की रोकथाम करते हुए केवल छोटे स्तर पर कार्यवाही न करें और आँकड़े न देकर ठोस कार्ययोजना को अंजाम दे।

मुख्यमंत्री भूपेश ने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जिलों में साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है, किन्तु कुछ जिलों में अभी भी यह व्यवहारिक रूप से लागू नहीं किया गया है, पुलिस महानिरीक्षक इसकी समीक्षा करें और शीघ्र लागू करें।


मुख्यमंत्री ने कांफ्रेंस के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा कई राज्यों से मिलता है। नशे की तस्करी पर काफी हद तक रोक भी लगी है। राज्य की सीमाओं पर गांजा व नशे के सामान को पकड़ा भी गया है। अधिकारी स्तर पर उड़ीसा से बात की जा रही है, लेकिन उड़ीसा से ही बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी होती है। अधिकारी वहां गांजा की खेती रोकने और कार्रवाई करने केलिए बातचीत भी कर रहे हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ने नक्सल क्षेत्र में हुए कामों पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में नक्सली पीछे हट चुके हैं और वहां जनजीवन सामान्य हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंदरुनी इलाके में 260 स्कूलों को शुरू किया जा चुका है। बस्तर के लोगों के राशन कार्ड बन रहे हैं, उनके आधार कार्ड बन रहे हैं। सरकार बस्तर के लागों के साथ विश्वास और विकास की अवधारणा से काम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here