नवापारा (राजिम) _ समीपस्थ ग्राम पंचायत पारागांव के गांधी चौक में श्री रामलीला बाल नाट्य आदर्श श्री रामयण मंडली पारागांव के तत्वावधान में विजयादशमी के महापर्व में श्री रामलीला (रावण वध) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पात्रों का निर्वहन करने वाले के नाम इस प्रकार हैं _ राम- हंसराज सोनकर, लक्षमण -रामेश्वर बांसवार (महेश), अंगद-नीलकम धुव्र, हनुमान – नंदू बांसवार, जामवंत – करण तारक, विभिषण -हितेश देवांगन वानर गण – शौर्य वेदांश लक्ष्य बांसवार आर्यन बांसवार तुसार चौधरी आदि। रावण ओमप्रकाश गौतम, मंत्री _ तारकेश्वर बांसवार, मेघनाथ _ ओंकार गौतम, कुंभकरण _ परमानंद निषाद, अहिरावण _ अनंत देवांगन, मकरध्वज _ गोपाल चौधरी, वैधराज _ राजु बांसवार, कालनेमी _ कोमल निषाद, कामतादेवी _ अंशु यादव , मायादेवी _ रेखराज देवांगन ।राक्षशगण _ प्रियांश क्षितिज बांसवार गोपी देवांगन आदि के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम का संचालन एवं निदर्शन श्री लक्ष्मीनाथ बांसवार (गुरुजी) ने किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में समय पर संपन्न हुआ। जो कि प्रशंसनीय है।
ज्ञात हो कि गांव में विजयादशमी का कार्यक्रम श्री लक्ष्मीनाथ बांसवार (गुरुजी) के द्वारा प्रारंभ किया गया है जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है।