दुर्ग में एक 26 साल के युवक को बीच सड़क पर तलवार से हमला कर दिया। पीड़ित युवक चिल्लाता रहा है, लेकिन तीनों हैवानों ने उस पर तलवार से कई वार करके भाग निकले। घायल युवक को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पास की है।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग के राजीव नगर निवासी विजय चंद्राकर(26 साल) पिता तुलाराम चंद्राकर 8 अक्टूबर की रात 11:30 बजे स्कूटी से अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही परमेश्वरी स्कूल के पास पहुंचा उसे तीन लड़कों ने रोक लिया। इसमें सागर गुप्ता (23 साल) और शंकर साहू (24 साल) सहित एक नाबालिग लड़का शामिल है। तीनों ने पुराने विवाद व पैसे के लेन देन को लेकर विजय से झगड़ा करना शुरू कर दिया।
इससे पहले विजय कुछ समझ पाता तीनों ने डंडा, राड और तलवार लेकर उसके ऊपर हमला कर दिया। विजय जान बचाने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन हैवानों पर तरस भी नहीं आई, आखिरकार उसे तलवार से काट दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
युवक की मौत के बाद जागी पुलिस
विजय चंद्राकर को 8 अक्टूबर की रात बेरहमी से मारा गया। वह जीवन मौत से जूझ रहा था, लेकिन दुर्ग पुलिस इस मामले को मारपीट मान रही थी। जब युवक की मौत हो गई, तब पुलिस ऐक्शन में आई। तुरंत हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एक टीम तैयार कर तीन आरोपियों को भागने से पहले ही हिरासत में लिया गया।
छ्त्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध
छ्त्तीसगढ़ में लगातार हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है, दो पहले जगदलपुर में एक दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने जिगरी दोस्त की हत्या कर दी थी। पहले साथ में बैठकर शराब पी, फिर मामूली विवाद के चलते गला घोंट दिया। सांसे चलती देख युवक ने कैंची से शरीर में कई बार हमला किया था। फिर शव को पुल के नीचे फेंक दिया था।