Home शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में हमर बेटी हमर मान अभिमान कार्यक्रम आयोजित…

सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में हमर बेटी हमर मान अभिमान कार्यक्रम आयोजित…

94
0



नवापारा राजिम-बेटी किसी पर बोझ नही होती हर क्षेत्र में आज बेटियां अपनी सफलता का परचम पहरा रही हैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी कर रही हैं बेटी मेहनत लगन और कर्म से आज आसमान की बुलंदी को छू रही हैं वो नाजुक कमजोर नही मजबूती का दूजा नाम है संघर्षरत होती हैं आजीवन फिर भी बहन मां बहू बेटी के रूप में साक्षात लक्ष्मी काली दुर्गा की अवतार है उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी हैं जिस दिन बेटियां बेखौफ सुने सड़को पर चलेंगी वह दिन भारत का एक गौरवशाली इतिहास होगा हर माता बहन और बेटी चाहती हैं एक ऐसी कानून व्यवस्था जहां कोई वहसी दरिंदा आंख उठाकर भी न देख पाए और हर बेटी के पास हिम्मत का हथियार हो ताकि अपनी सुरक्षा वो कर सकें शिक्षा के द्वारा बेटी आत्मनिर्भर होकर देश की आन बान व शान बनेगी अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय नवापारा में हमर बेटी हमर मान अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अजंली पाटले प्रधान आरक्षक ,रिम्मी साहू कांस्टेबल, गिरिजा चन्द्राकर, कांस्टेबल गोबरा नवापारा, प्राचार्य नरेश यादव, आचार्य कॄष्णकुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया
अंजली पाटले प्रधान आरक्षक ने इस अवसर पर कहा की बेटी पराया धन नही वो सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रतीक होती हैं इसलिए बेटियो की सुरक्षा के लिए हमर बेटी हमर मान अभियान चलाया जा रहा हैं आज समय बहुत ही अलग है किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना उचित नही किसी के बहकावे में आकर अपना मोबाइल नंबर या खाता नंबर न दे किसी के झांसे में न आये संदिग्ध व्यक्ति कोई आपपास दिखे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दे किसी माता बेटी बहन को कोई व्यक्ति परेशान करें तो तुरंत वूमेन हेल्पलाइन नंबर ,9479190167 ,9479191099या एकदम जरूरी होने पर 112पर डायल कर जानकारी दें।आज की बेटिया बहुत बहादुर हैं हमेशा निडर और सतर्क रहें अपनी सुरक्षा के हुनर भी सीखें, बिना पढ़ाई किये आप अपनी मंजिल को प्राप्त नही कर सकते इसलिए खूब पढ़े और लक्ष्य को प्राप्त करें।
कांस्टेबल रिम्मी साहू ने कहा कि आज हम सभी मोबाइल में व्हाटसअप यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक चला रहे है कुछ लेकिन आप सतर्क हो जाइए साइबर क्राइम के द्वारा आपके मोबाईल के डीपी, स्टेटस यूट्यूब से आपके फ़ोटो वीडियो आदि अपलोड करते हैं और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर आपके फ़ोटो एडिट कर डरा धमकाकर पैसे की मांग करते हैं आप सतर्क रहिए ऐसे कोई घटना होने पर पुलिस को जानकारी दें बेवजह मोबाईल का उपयोग न करे जरूरत के समय ही करे पूरे देश मे धोखाधड़ी का मामला बड़े पैमाने पर चल रहे है इसलिए विद्यालय से आने व जाने की जानकारी अपने माता पिता औऱ शिक्षक को अवश्य दें, चाइल्ड फोटोग्राफी कानूनी अपराध हैं ऐसे वीडियो देखने से बचे, कौन बनेगा करोड़पति का लालच देकर आपके पास msg आएगा उसे रिसीव न करें आपके एकाउंट नंबर मांगकर आपको फसाना नियत होता हैं अभिव्यक्ति ऐप्स की मदद से भी आप अपनी समस्याये बता सकते है अपने मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप्स डाउनलोड करें और कोई भी आपराधिक तत्व की जानकारी आप दे सकते है बच्चाचोर की बाते अपवाह हैं डरें नही लेकिन सतर्क रहें बच्चे अनावश्यक न घूमें कई गिरोह सक्रिय है जो मोके का फायदा उठाकर ऐसी घटना को अंजाम देने की भी कोशिश कर सकते है बेटियो के सम्मान में बहिन किंजल सूर्यवंशी,खुशबू साहू, मोना जायसवाल ने बेटे बेटी में फर्क नही न बेटी मारो ….गीत की सुंदर प्रस्तुति दी, संस्कृति ज्ञान महोत्सव 2022 में बाल वर्ग तबला वादन में कबीर साहू प्रथम स्थान ,और वंदेमातरम गायन में मुस्कान साहू क्षमा ध्रुव ,पायल साहू द्वितीय स्थान को प्रधान आरक्षक अजंली पाटले और अतिथियो द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया आभार प्रदर्शन प्राचार्य नरेश यादव ने किया और कहा की हमारी बेटियो को आप सभी का इसी तरह मार्गदर्शन मिलता रहे कार्यक्रम का सफल संचालन सरोज कंसारी ने किया।इस अवसर पर आचार्य दीपक देवांगन, नारायण पटेल नंद कुमार साहू , नरेंद्र साहू, संजय सोनी, तामेश्वर साहू, धनेश्वरी देवांगन, मोनिका मालवीय ,निकिता तराने, आदि आचार्यगण उपस्थित रहे उक्त जानकारी प्रचार प्रसार से सरोज कंसारी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here