भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा की आज पूरे राज्य में चिकित्सा व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। सारे अस्पताल संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। एम्बुलेंस, शव वाहन का अता पता नहीं है।अस्पताल से शव को ले जाने परिजनों को भटकना पड़ रहा है। अंबिकापुर में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी शव ले जाने वाहन नहीं मिलने पर परिजन शव को ऑटो में ले गये, पेंड्रा में एक गरीब व्यक्ति के शव को मात्र 10 किलोमीटर दूरी लेजाने के लिए 1500 रु खर्च करना पड़ा। कहीँ कोई शव को ठेला में ले जा रहे हैं तो कोई अपने परिजन के शव को मोटर सायकिल में ले जा रहे हैं, कोई अपने बीमार परिजन को खटिया में ही अस्पताल ले जा रहे है। ऐसे समाचार आज आम हो गए हैं। हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछते हैं कि हजारों करोड़ रुपए जो कर्ज लिया गया है वो कहाँ जा रहा है? क्या सारा धन अपने राजनीतिक महत्वाकांक्षा में खर्च हो रहे है? या सब धन चुनावी राज्यों में लुटा रहे हैं? क्या सब धन अपने पार्टी के फंड में झोंक रहे हैं? मुख्यमंत्री जी को इस बात का जवाब जनता को देना पड़ेगा।