Home Uncategorized कोंडागांव: छत्तीसगढ़ ओलंपिक में खेलते समय चोटिल होने से महिला की हुई...

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ ओलंपिक में खेलते समय चोटिल होने से महिला की हुई मौत, अस्पताल ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही तोड़ा दम, एंबुलेंस में नहीं था डीजल, परिवार वालों ने अपने खर्च से डलवाई डीजलप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के जिले का है मामला…

901
0

इन दिनों पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक की धूम है। जिसमें छत्तीसगढ़ी खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन दुःख की खबर यह है कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक में अव्यवस्थाओं और मेडिकल किट की अभाव के कारण लगातार कई खिलाड़ियों की जान चली जा रही है। बीते दिनों रायगढ़ जिले में कबड्डी खेलते समय एक युवक के मौत की दुखद खबर सामने आई। उसके कुछ ही दिनों बाद आज एक बड़ी खबर कोंडागांव जिले के मांझीबोर ग्राम पंचायत से आ रही हैं। जहां छत्तीसगढ़ ओलंपिक के तहत आयोजित खेल के दौरान खेलते समय शांति मंडावी नाम की महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई। जहां खेल के दौरान कोई मेडिकल यूनिट नहीं था। जब महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर अत्यधिक गंभीर होने के कारण उसको रायपुर रिफर करने की बात की गई। मौके पर खड़े हुए एंबुलेंस में ड्राइवर के द्वारा कहा गया कि इस में डीजल नहीं है, डीजल डलाने पर ही यह गाड़ी चल पाएगी। जिस पर महिला के परिजनों के द्वारा डीजल डलवाया गया। जिसके बाद उसको रायपुर के निजी अस्पताल ले जाने के लिए रवाना किया गया। जहां पर अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक में किसी खिलाड़ी की जान जाने की यह दूसरी खबर है। इस पूरे मामले में एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित परिवार के सदस्य के द्वारा पूर्व मंत्री केदार कश्यप के द्वारा मदद मांगी जा रही है। उनके द्वारा पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया कि उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल तक आने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने पूर्व मंत्री से सहायता मांगते हुए कहा कि महिला का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द हो जाए जिससे वे जल्द अपने गांव पहुंच सके। जिसमें पूर्व मंत्री केदार कश्यप के द्वारा सहायता का आश्वासन दिया गया। छत्तीसगढ़ ओलंपिक में खेल के दौरान मौत का यह दूसरा मामला है। लगातार मौतों की खबर शासन के द्वारा खेलों के दरमियान किए गए बदइंतजामों की पोल खोल रही है। इस संबंध में पूर्व आईएएस एवं भाजपा नेता ओपी चौधरी ने ट्वीट कर अव्यवस्था को उजागर करते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का बीमा कराया जाए एवं खेल के मैदान में मेडिकल की सारी व्यवस्था एवं डॉक्टर उपलब्ध कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here