कांग्रेस पद उम्मीदवार के लिए आज कुछ ही देर में मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना के बाद 24 साल बाद कांग्रेस का नेतृत्व किसी गैर गांधी परिवार के पास होगा। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खडगे और शशि थरूर उम्मीदवार हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे का गांधी परिवार के करीबी होने के कारण इस चुनाव में उनका पलड़ा भारी बताया जा रहा है। बहरहाल जीत किसी की भी हो नए अध्यक्ष का सफर आसान नहीं होगा। एक ओर उसे वैश्विक नेता के रूप में उभर चुके नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से उसका मुकाबला है। वहीं पिछले कई सालों से कई हर झेल रही कांग्रेस पार्टी को फिर से खड़ा करने का काम होगा। देखने वाली बात यह होगी की क्या अब कांग्रेस संगठन के फैसले स्वतंत्र रूप से लिए जाएंगे या गांधी परिवार के इशारों में।