Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नगर निगम ने भगवान हनुमान के नाम भेजा नोटिस, अजीबोगरीब...

छत्तीसगढ़ : नगर निगम ने भगवान हनुमान के नाम भेजा नोटिस, अजीबोगरीब मामला…

103
0

रायगढ़। Notice to Bajrangbali in Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भगवान बजरंगबली को नगर निगम ने पानी के बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। सुनने में यह अजीब जरूर लग रहा है परंतु रायगढ़ नगर निगम ने यह कारनामा किया है। यह नोटिस बजरंगबली के नाम पर दी गई है, लेकिन मंदिर के आसपस कोई नल कनेक्शन नहीं है।

वार्ड 18 में स्थित है हनुमान मंदिर
पूरा मामला रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 18 दरोगापारा (Darogapara) में स्थित बजरंगबली मन्दिर का है। नोटिस में अमृत मिशन के तहत दो माह फरवरी और मार्च का जल कर 4 सौ रुपय बकाया बताया गया है।



लोगों का कहा- भगवान को नोटिस देना समझ से परे
इस नोटिस में कहा गया है कि, 15 दिन में भुगतान नहीं होने पर कार्यवाही किया जाएगा। खास बात यह है कि जिस मंदिर को नोटिस दी गयी है उसमें नल भी नही लगा है। वार्ड क्रमांक 18 के स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा हनुमान मंदिर को नोटिस देना समझ से परे है, भगवान के नाम पर नोटिस देकर निगम के अधिकारियों ने बहुत बड़ी गलती की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here