Home Uncategorized छत्तीसगढ़ : लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर हुआ एकता...

छत्तीसगढ़ : लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर हुआ एकता दौड़ का आयोजन…

101
0



नवापारा राजिम :- स्थानीय शासकीय आदर्श हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एकता दौड़ का आयोजन हुआ. जिसमे बड़ी संख्या में लोग दौड़ में शामिल होने हाई स्कूल मैदान पहुंचे. स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा राष्ट्र की एकता और अखंडता की सदभावना स्वरुप सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर इस एकता दौड़ का आयोजन किया गया. जिमसे नपा.अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, एल्डरमेन रामा यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू, सभापति हेमन्त साहनी, एल्डरमैन स्वर्णजीत कौर, प्राचार्य संध्या शर्मा, एफके दानी, विजय गिलहरे, वरिष्ठ खेल शिक्षक शिवकुमार पाण्डेय, गाँधी सचदेव ,तुकाराम कंसारी, देवचरन साहू लालचंद गोविंदानी, तीजु साहू, दिनेश साहू, योगेश साहू, प्रतीक साहू सहित प्रतिभागी गण मौजूद थे. शासकीय हरिहर उच्चत्तर माध्यमिक शाला ग्राउंड से प्रारम्भ हुआ यह एकता दौड़ में गंज मार्ग से गाँधी चौक में पहुँचे और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस मनाया गया. उक्त कार्यक्रम का अगुवाई कर रहे पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहाकि देश को एकता के सूत्र में बाँधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को हम एकता दिवस के रूप में मनाते है. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया था. उनका योगदान को भुला पाना हम सभी के लिए मुश्किल है. उन्होंने सभी उपस्थित जनों से सरदार वल्ल्भ भाई पटेल के जीवन से सिखने की अपील की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here