Home छत्तीसगढ़ विधायक अमितेश की निष्क्रियता के चलते राजिम में नहीं हो रहा विकास...

विधायक अमितेश की निष्क्रियता के चलते राजिम में नहीं हो रहा विकास कार्य फोरलेन रोड और राजिम का जिला न बनना इसका सबसे बड़ा उदाहरण : रिकेश साहू ….

371
0

राजिम- जिला के युवा नेता एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू ने विधायक अमितेश शुक्ला पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। युवा नेता रिकेश साहू ने कहा कि विधायक की निष्क्रियता के चलते राजिम में कोई भी विकास का काम नहीं हो पा रहा है और राजिम का जिला नहीं बन पा रहा है। राजिम में कांग्रेस का विधायक होने के बाद भी कोई भी बड़ा काम अब तक नहीं हो पाया है। राजिम के मुकाबले नयापारा में विधायक धनेंद्र साहू की सक्रियता के चलते बहुत से विकास के काम हो रहे हैं। वहां पर कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। राजिम नगर छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना राम वन गमन पथ में शामिल है बावजूद जिसके राजिम में सड़क का निर्माण ना होना सोचने वाली बात है। वहीं पास के नवापारा नगर में फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है जिसे यह बात स्पष्ट हो जाता है कि राजिम के विधायक अमितेश शुक्ल बिल्कुल निष्क्रिय हैं और उन्हीं की निष्क्रियता का यह परिणाम है कि राजिम में कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। राजिम की सभी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और धूल से भरी हुई हैं। राजिम में बनने वाला गौठान अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है वहीं पथर्रा से छुरा तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है। राजिम में बस स्टैंड का निर्माण भी नहीं हो पाया है यात्री सुविधाओं को देखते हुए यहां पर ऐसी कोई सुविधाएं विकसित नहीं की गई हैं जो यहां आए पर्यटकों को आकर्षित करें। राम वन गमन पथ के नाम पर जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं सभी कार्य अधूरे पड़े हुए हैं और जिस में बड़ा ही भ्रष्टाचार दिखाई पड़ रहा है। राजिम में अब तक सर्वसुविधा युक्त न तो एक बस स्टैंड है नहीं यात्री प्रतीक्षालय, नहीं पेयजल की व्यवस्था। अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगों को यहां पर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। राजिम का त्रिवेणी संगम पूरी तरह कचरे से पटा हुआ है। जो पूरी तरह गंदी नाली की तरह बजे बजबजा रहा है। राजिम मैं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पैसा पास हुआ है लेकिन अब तक उसमें कोई भी गति नहीं दिखाई दे रही है राजिम घर का पूरा गंदा पानी त्रिवेणी संगम में छोड़ा जाता है जिससे जीवनदायिनी नदी का पानी लगातार दूषित होता जा रहा है। विधायक अमितेश सिर्फ चुनाव के समय ही नजर आते हैं उसके बाद ईद के चांद हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here