नवापारा राजिम :- वृहताकार सहकारी समिति मर्यादित कृषि उपज मंडी नवापारा में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करने पहुँचे विधायक धनेन्द्र साहू का उपस्थित किसानों ने फटाखे फोड कर व उनका फूलमाला से स्वागत किया. धान खरीदी शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धनेन्द्र साहू थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वृहताकार प्राधिकृत अधिकारी शिखर चंद बाफना थे. विशेष अतिथि के रूप में धनराज मध्यानी नपा अध्यक्ष उपस्थित थे. सभी अतिथियों के आतिथ्य में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शरुआत हुई.
कार्यक्रम में मंडी क्षेत्र से आये हुए सभी किसान भाइयों को इस अवसर पर बधाई देते हुए विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानो के सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बड़ी मात्रा में बारदाना पूर्व से ही उपलब्ध करा दी गई है साथ भुगतान की भी व्यवस्था बहुत अच्छी होने की बात कही. उन्होंने बतायाकि छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला राज्य है जहाँ किसानों की उपज का सबसे अच्छा मूल्य मिल रहा है. यह सरकार किसान मजदूर भूमिहीन गरीब और समाज के हर वर्ग को प्राथमिकता में रखकर काम करने वाली सरकार है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ राज्य में हर वर्ग में खुशी और संपन्नता का माहौल है . किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आप सभी पंजीकृत कृषक अपना कृषि उपज निर्धारित समय मे धान खरीदी केंद्र में विक्रय करे. इस अवसर पर विधायक साहू ने क्षेत्र से अपनी कृषि उपज विक्रय के लिये आये प्रथम कृषक संतोष साहू का तिलक लगाकर स्वागत किया. तत्पश्चात उनके द्वारा लाये कृषि उपज को तौलकर धान खरीदी प्रक्रिया की शुरुआत किया गया. इस अवसर पर प्राधिकृत अधिकारी शिखरचंद बाफना ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया. इस अवसर नपाध्यक्ष धनराज मध्यानी, गोपेश ध्रुव अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नपाउपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति संध्या राव, हेमन्त साहनी, अजय साहू, मंगराज सोनकर, अनूप खरे, एल्डरमैन रामा यादव,मेघनाथ साहू, सहकारी समिति नूतन साहू, चंद्रहास साहू मानिकचौरी प्राधिकृत अधिकारी, कृष्णा चक्रचारी सदस्य माटीकला, निर्माण यादव, रामरतन निषाद, सुनील जैन, अहमद रिज़वी, फागु देवांगन, अर्जुन साहू, बल्लू देवांगन, भागवत साहू, कामता यादव, घनश्याम साहू, इतवारी साहू, लच्छी साहू, भुनेश्वर साहू, कृषक संतोष साहू, झब्बू देवांगन, छन्नू साहू पुरुषोत्तम साहू, गुलाब साहू, लालजी साहू,ताराचंद चक्रचारी, आश्रित यादव, हरि किशन साहू, विक्रम कहार, सुनील शर्मा, अजय गाड़ा, मेलाराम डांडे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान बंधु उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन रामा यादव ने किया.