नवापारा राजिम :- अभनपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पहंदा में आयोजित मड़ाई के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन शामिल हुए। इस अवसर पर देवांगन ने ग्राम वासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा लोक पर्व व संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है ,धार्मिक व संस्कृतिक आयोजन से आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति का ज्ञान होता है तथा मानव जीवन में उत्साह एवं उमंग का संचार होता है ।
छत्तीसगढ़ में नाचा का अपना विशेष स्थान है ।हम लोग नाचा के माध्यम से वर्तमान समाज की दशा को भी युवा पीढ़ी को बताने का प्रयास करते हैं ।वर्तमान आधुनिक युग में संस्कृति को पतन से बचाना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक एकता व भाईचारे की भावना मजबूत होता है तथा समाज व गांव का विकास होता है।
देवांगन ने कहा कि आज हमारा खुशहाल एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ जो दिखाई दे रहा है, वह परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की देन हैं।आज पूरे विश्व में छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया का नारा गूंज रहा है,हम सभी के लिए इससे बड़ा मान, सम्मान व अभिमान नही हो सकता। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरपंच रवि ध्रुव,जगत राम साहू शोभाराम, राम सेवक साहू, राजू साहू सुरेश निर्मलकर,मेहेतरु साहू ,इतवारी साहू ,सोहन साहू ,श्रीमती मेनका साहू टिकेश यादव ,गिरधारी यादव लक्ष्मी राम तारक ,मोहन साहू संतोष साहू थानू राम साहू ,अमित ,प्रितेश साहू,वीरेंद्र साहू,रजत राजपूत एवं सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।