Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ…

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ…

67
0


राजिम। भारत सरकार खेल युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजिम ईकाई का सात दिवसीय शिविर का आयोजन 05 से 11नवंबर को ग्राम कुम्ही में संचालित हुआ। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम कुमार गोस्वामी अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, सदस्य जनभागीदारी समिति व विशेष अतिथि के रूप में राम कुमार साहू विधायक प्रतिनिधि जनभागीदारी समिति शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजिम व खेमसिंह ध्रुव सरपंच ग्राम कुम्ही वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रो एम एल वर्मा ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन व एन एस एस के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत् पश्चात अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर व बैच लगाकर स्वागत किया गया।
मंचस्थ अतिथियों द्वारा उद्बोधन की कड़ी में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में एन एस एस के इतिहास की जानकारी देते हुए बतलाया कि एन एस एस समाज सेवा के साथ साथ व्यक्तित्व विकास एक अच्छा माध्यम है। वहीं राम कुमार साहू जी ने विघार्थियों की चार विशेषताओं की सभी का ध्यान इंगित किया।वहीं उन्होंने अपने उद्बोधन में कैम्प के सफल संचालन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। मंचस्थ अतिथि डॉ गोवर्धन यदु ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय की एन एस एस ईकाई ने न केवल अपने राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर के कैम्पो में राजिम का नाम रोशन कर चुके है। उन्होंने आशा व्यक्त की स्वच्छता व स्वास्थ्य के जिन उद्देश्यों को लेकर यह कैम्प लगाया गया। वह अवश्य ही अपने उद्देश्यों पर खरा उतरेगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो.एम एल वर्मा जी ने कहा कि एन एस एस का यह सात दिवसीय शिविर सही मायनो में अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहे व विघार्थियों की अंतर्मुखी प्रतिभा को बाहर लाने में यह प्लेटफार्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिविर का संचालन एन एस एस प्रभारी डॉ समीक्षा चंद्राकर व शिविर सहयोगी प्रो आकाश बाघमारे है।इस शिविर में लगभग 55 से अधिक स्वयंसेवक, पूर्व स्वयंसेवक सम्मिलित हैं। शिविर का नेतृत्व दिलीप जांगड़े व माधुरी सोनकर के द्वारा किया जा रहा है। शिविर के संचालन में हूमन,तेज,भूमिका,वर्षा, दुर्गेश,आदि स्वयंसेवक अपनी सहभागिता निभा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here