Home छत्तीसगढ़ विधायक धनेन्द्र ने किया विश्वकर्मा भवन का लोकार्पण, बढ़ई समाज की बहुप्रतिक्षित...

विधायक धनेन्द्र ने किया विश्वकर्मा भवन का लोकार्पण, बढ़ई समाज की बहुप्रतिक्षित मांग हुई पूरी…

152
0

नवापारा राजिम :- नगर के वार्ड क्रमांक 7 में निवासरत बढ़ई समाज हेतु निर्मित विश्वकर्मा भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ.बहुत लंबे समय से समाज के द्वारा भवन की मांग की जा रही थी, उनकी प्रतीक्षा को समाप्त करते हुए आज भवन का लोकार्पण किया गया. उद्घाटन अवसर पर विधायक ने कहा आपका और हमारा बहुत पुराना स्नेह का संबंध है. शासन की योजनाओं को चाहे वह करोड़ों रुपए की हो स्वीकृत कराना आसान होता है, किंतु यह जो छोटे-छोटे काम हैं इसे कराने में समय ज्यादा लग जाता है, क्योंकि इसके लिए राशि की व्यवस्था करनी पड़ती है. आपका स्नेह और आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहे, आप सभी को आज के इस अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने बताया कि विधायक महोदय ने अपने इस कार्यकाल में नवापारा नगर को अपना बहुत आशीर्वाद दिया है, जिसके चलते पूर्ण तहसील का दर्जा, कुर्रा से राजिम तक फोर लाइन सड़क, कन्या महाविद्यालय, आत्मानंद स्कूल,तटबंध सौंदर्यीकरण 10 करोड़ की स्वीकृति, पेयजल हेतु सोमवारी बाजार के पास महानदी में लगभग साढ़े 5 करोड़ के एनीकेट निर्माण स्वीकृति आदि अनेक विकास कार्यों की सौगातें दी है. कार्यक्रम को उपाध्यक्ष नगर पालिका चतुर जगत ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका सभापति संध्या राव, मंगराज सोनकर, अजय साहू, हेमंत साहनी, मेघनाथ साहू, शाहिद रजा, नुरुल रिजवी, रामकुमार शर्मा, सुनील शर्मा, सुनील जैन, तरुण कंसारी, टिकेश्वर गिलहरे, जितेंद्र कोसरे,कामेश्वर तिवारी, रमेश कुमार साहनी,राज किशोर शर्मा, राजेश शर्मा, प्रीति साहनी, गोपाल साहनी, परमानंद शर्मा, छोटे लाल शर्मा, मदनलाल शर्मा व बल्लू साहनी सहित सैकड़ों वार्ड वासी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here