Home छत्तीसगढ़ किसान नेता रतिराम साहू एवं भुवन साहू ने धान खरीदी केंद्रों का...

किसान नेता रतिराम साहू एवं भुवन साहू ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण…

95
0

नवापारा राजिम।जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष किसान नेता रतिराम साहू एवं भुवन साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए गौर भाट एवं भलेरा के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया साहू ने कहा कि ईश्वर प्रायः सभी धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था है जिससे किसानों को धान तौलाई में बारदाने की समस्या नहीं होगी रतिराम साहू ने कहा कि समिति के कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भलेरा में अब तक 510 – 80 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है खरीदी पश्चात अभी वर्तमान में 18723 बारदाना उपलब्ध है लेकिन भलेरा समिति धान केंद्र में बारदाना एवं अन्य सामग्रियों को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम भवन नहीं है जिसके कारण अन्य दूसरे के भवन में बारदाना को रखा गया है ताकि अचानक होने वाली बारिश व चूहा के काटने से बचाया जा सके यहां पर एक गोदाम निर्माण स्वीकृत है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुए 2 वर्ष हो चुके हैं लेकिन ठेकेदार की लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते गोदाम निर्माण आज भी आधा अधूरा है इस धान खरीदी केंद्र में भालेरा गिधवा खपरी 3 गांवों के 638 किसानों ने पंजीयन कराया है जिनसे इस वर्ष 62401 कट्ठा धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है किसान नेता रतिराम साहू ने भलेरा के साथ-साथ गौर भाट धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया जहां अब तक 971.60 क्विंटल धान की खरीदी की गई या यहां भी 50400 बारदाना उपलब्ध कराया गया था धान खरीदी पश्चात वर्तमान में 47971 बार दाना उपलब्ध है इस धान खरीदी केंद्र में कुम्हारी, पहन्दा गौर भाट के पंजीकृत किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here