वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि “मैं यहां महाराष्ट्र में एक जनसभा में वीर सावरकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने आया हूं. राहुल गांधी ने कहा, वीर सावरकर ने पेंशन ली और अंग्रेजों के लिए काम किया और उन्होंने देश के खिलाफ भी काम किया.”
राहुल गांधी ने जनजातीय दिवस के मौके पर अपने भाषण में बिरसा मुंडा से वीर सावरकर की तुलना करते हुए उन्हें अंग्रेजों का एजेंट करार दिया. इस पर महाराष्ट्र में बवाल मच गया है. एक तरफ कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने उनके इस बयान से दूरी बना ली है तो वहीं एनसीपी ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.