Home छत्तीसगढ़ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा, राजिम में...

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा, राजिम में संत कवि पवन दीवान एवं आचार्य योगेश्वर उपाध्याय की स्मृति में शिष्य मंडल के द्वारा आयोजित की गई है कथा…

204
0

राजिम :कथा धर्म नगरी राजिम में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन बाबा गरीब नाथ प्रांगण धाम में प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख स्थलों एवं श्री राजीव लोचन, महामाया मंदिर से होते हुए पुनः कथा पंडाल तक पहुंचा। कलश यात्रा में नगर के समस्त श्रद्धालु गण एवं भागवत प्रेमी बड़ी संख्या में कलश लेकर उपस्थित रहे। राजिम में संत कवि पवन दीवान आश्रम के शिष्यों द्वारा संत कवि श्री पवन दीवान एवं आचार्य श्री योगेश्वर उपाध्याय की स्मृति में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। पुराण के प्रथम दिन गौकर्ण की कथा सुनाई गई। कथा का वाचन पंडित श्री सूर्यभान चौबे जी मुंगेली (पंडरभट्टा) वाले के मुखारबिंद से किया जा रहा है। कथा के परायणकर्ता पंडित श्री देवेंद्र दुबे एवं परीक्षित पंडित श्री राजाराम पाण्डेय धर्मपत्नी खुशी पाण्डेय हैं। कथा स्थल में पंडित अनुराग शर्मा, सौरभ मिश्रा, पंडित कन्हैया शर्मा, नूतन शर्मा, प्रीति पाण्डेय, सहित सहित हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here