बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन दिल्ली हाई कोर्ट में (Amitabh Bachchan in Delhi High Court) एक शिकायत याचिका दायर की है। अमिताभ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने नाम, छवि और आवाज के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व विशेषताओं की सुरक्षा की मांग की है।
आपको बता दें कि, अभिनेता अमिताभ बच्चन दुनियाभर में मशहूर है। जिससे उनकी आवाज और तस्वीरों को कई जगह उपयोग किया जा रहा है। कई कंपनियां उनसे बिना परमिशन लिए उनके नाम और आवाज का इस्तेमाल कर रही हैं। इस मामले पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स चाहते हैं।
अमिताभ चाहते हैं कि कोई भी उनकी परमिशन के बिना उनकी पर्सनैलिटी और आवाज का इस्तेमाल न करें। साथ ही जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें रोका जाए।
अमिताभ के वकिल ने दायर की याचिका
अमिताभ बच्चन का केस वकील हरीश साल्वे (Advocate Harish Salve) ने न्यायमूर्ति नवीन चावला के सामने पेश किया है। जहां साल्वे ने कहा कि, मेरे क्लाइंट के पर्सनैलिटी राइट्स का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। वह चाहते हैं कि उनके नाम, पर्सनैलिटी और आवाज का इस्तेमाल किसी भी ऐड में न हो। जिससे उनकी इमेज खराब हो।