Home छत्तीसगढ़ लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था सिरजन 2022 धूमधाम से हुआ संपन्न…

लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था सिरजन 2022 धूमधाम से हुआ संपन्न…

248
0

नवापारा राजिम :- लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था नवापारा राजिम का दूसरा स्थापना दिवस सिरजन 2022 रायपुर रोड स्थित कलाम कोठी में धूमधाम से संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ अंचल की विविध लोक कलाओं के कला साधक, गायक गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार व कविगण उपस्थित थे. मुख्य अतिथि के रुप में लोकरंग अर्जुंदा के संचालक दीपक चंद्राकर, ख्यातिलब्ध गायिका कविता वासनिक, कुलेश्वर ताम्रकार, पुराणिक साहू, तपन भट्टाचार्य, महादेव हिरवानी, प्रभु सिन्हा, मीर अली मीर, त्रेता चंद्राकर,विष्णु कश्यप, राकेश साहू,युगल किशोर साहू, जितेंद्र साहू, रेखा जोशी, रेखा जलक्षत्रीय, श्रीमती सावित्री कहार, श्रीमती लता राठौर, वर्णिका शर्मा, सुश्री प्रिया सेन, जीडी मानिकपुरी, नरेंद्र शर्मा, रमेश यदु, गणेश राम सेन, श्रीमती लक्ष्मीनाथ तथा विकास अग्रवाल शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति पर पूजा अर्चना के साथ हुई. तत्पश्चात समस्त उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया. इसके साथ ही साथ लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्थान के संचालक राजेश साहू द्वारा लोक प्रयाग संस्था की प्रारंभ से वर्तमान तक संघर्ष व सफलता की कहानी प्रतिवेदन प्रस्तुत की गई. तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों के समक्ष लोक प्रयाग संस्था की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया.कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन नेमी साहू, अरुण पैगंबर, विक्रम पैगंबर तथा राकेश पैगंबर, अभिषेक चंद्राकर, वेद प्रकाश साहू एवं लोक प्रयाग कला संस्कृति के कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.



कम समय में जनमानस के बीच जगह बनाने में लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था हुई सफल

लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था नवापारा राजिम छत्तीसगढ़ी लोककला मंच की प्रस्तुति प्रदान करती है, जो कि बहुत ही कम समय में पूरे छत्तीसगढ़ की नामचीन लोक कला मंच की सूची में शामिल हो गई है.लोक प्रयाग संस्था का निर्माण नवापारा नगर के निवासी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में नेमी साहू, अरुण पैगंबर, विक्रम पैगंबर तथा राकेश पैगम्बर के सहयोग से 26 नवंबर 2020 को किया गया था . दिनांक 26 नवंबर 2022 को दूसरा स्थापना वर्ष सिरजन 2022 मनाया गया. जिसमें ख्याति लब्ध छत्तीसगढ़ी लोककला मंच के संचालक वरिष्ठ लोक कलाकार तथा विभिन्न लोक कला महोत्सव के संरक्षक गण के उपस्थिति में मनाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here