अभनपुर।बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अयोजित मास्टर एथेलेटिक्स स्पर्धा में भारत को पदक दिलाने वाले छत्तीसगढ़ के तामासिवनी निवासी पोमन तारक लौटे अपने जन्मभूमि जन्मस्थान। तामासिवनी पहुचने पर ग्रामीणों ने गर्म जोशी से पोमन तारक का स्वागत किया
याद हो कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तामासिवनी निवासी एवं उच्चत्तर माध्यमिक शाला टीला में पदस्थ स्पोर्टस टीचर श्री पोमन लाल तारक ने विदेशी धरती ढाका (बांग्लादेश ) में सम्पन्न इंटरनेशनल मास्टर्स एथेलेटिक्स मीट में 55 वर्ष आयु वर्ग में भाला फेक में रजत पदक एवं 100 मी दौड़ एवं गोला फेक में कांस्य पदक जीत कर भारत देश व छत्तीसगढ़ के साथ साथ अभनपुर विधानसभा क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है जिसको लेकर पोमन तारक जी के ग्राम निज निवास तामासिवनी मे वापसी होने पर ग्रामवासीयो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ग्रामवासियों के द्वारा डीजे के साथ फूल माला पहनाकर श्री तारक जी का स्वागत ग्रामवासियों के द्वारा किया गया और स्कूली बच्चों में भी गुलाल बन्दन से लगाकर स्वागत किया ग्रामवासि श्री तारक जी के जीत के खुशी में काफी हर्ष हे छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र ने एक नया इतिहास रचाकर दिखाया है ऐसे ग्राम के बड़े बुजुर्गों ने कहा जिसमे ग्राम के सभी वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।