रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है। पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट का जवाब सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दिया है। रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि भूपेश जी, एक “झूठ” छिपाने कितने “झूठ” बोलेंगे! अब इधर-उधर की बातें छोड़िए- सीधे चिटफंड की जांच पर आते हैं आप मुख्यमंत्री हैं, केन्द्रीय वित्त मंत्री जी से ईडी से जांच के लिए समय मांगिए- जहां, जब, जैसे भी चलना है बताईए- मैं आपके साथ चलने तैयार हूं।बस अब और झूठ और बहाने नहीं!
पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा की डॉक्टर साहब! आपके आग्रह के पहले ही मैंने 27.06.2022 को इस विषय पर प्रधानमंत्री जी, वित्त मंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है। जहां तक कार्रवाई का प्रश्न है, अब बात जब भाजपा के नेताओं की होती है तो मुलाक़ात से तो बात बनेगी नहीं, धरना देना होगा।
मैं एफआईआर की कॉपी निकलवा लेता हूँ, आप कोरोना से स्वस्थ हो जाइए, चलते हैं फिर दिल्ली। लगे हाथ केंद्र द्वारा बंद की गयी जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि को बंद न करने का अनुरोध भी कर लेंगे।
तब तक एक मदद आप भी कर दीजिए और पुलिस थाने में एफ़आईआर लिखवा दीजिए कि आपके घर के पते का किसी अभिषाक सिंह ने दुरुपयोग किया है।इससे पनामा पेपर्स में जिस रमन मेडिकल स्टोर्स का नाम आया है उसकी भी जांच हो जाएगी। सीएम मैडम कौन है इसका पता बाद में चल जाएगा।