Home अजब-गजब 21 साल के लड़के को हुआ 52 साल की महिला से प्यार,...

21 साल के लड़के को हुआ 52 साल की महिला से प्यार, फिर हुआ ऐसा की लोग रहा गए दंग…

309
0

वो कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. ये बात बिल्कुल सहीं हैं. जब कोई इंसान प्यार के चक्कर में पड़ जाता है तो हद से गुजर जाता हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकिं एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ हैं. जहां एक 21 साल के लड़के का दिल 52 साल की महिला पर आ गया. फिर क्या था दोनों ने सात जीने मरने की कसमे खाई और शादी भी रचा ली. लड़के का कहना है कि वह उससे बेपनाह मोहब्बत करता है. वहीं, दुल्हन का कहना है कि अब जाकर उसे सच्चा प्यार मिला. कपल के मुताबिक, दोनों तीन साल से रिलेशन में थे. प्यार को परवान चढ़ाने के बाद दोनों ने शादी कर ली. सोशल मीडिया पर अब इस अनोखी प्रेमी कहानी के खूब चर्चे हैं. फेसबुक पर कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 21 साल का लड़का वेडिंग स्टेज पर खड़ा हुआ है और उसके पीछे एक चेयर देखी जा सकती है, जो अमूमन शादियों में ही दिखाई देती है. दोनों ने ही अपने गले में माला पहन रखी है. किसी ने लड़के से पूछा कि शादी कर ली है आप दोनों ने? फिर लड़के ने हां में जवाब दिया. फिर वीडियो रिकॉर्ड वाले शख्स ने लड़के से उम्र पूछा तो उसने बताया वह 21 साल का है और उसने जिससे शादी की उस महिला की उम्र 52 साल की है. फिर सामने खड़े लोगों ने पूछा कि भाई क्या आपने सही किया तो लड़के ने जवाब दिया, ‘प्यार की कोई एज नहीं होती. प्यार कभी भी हो सकता है.’’ फेसबुक पर जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किया गया, झट से वायरल हो गया. इसे अमित चतुर्वेदी नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here