Home छत्तीसगढ़ शराबियों के लिए बुरी खबर, इस दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें…

शराबियों के लिए बुरी खबर, इस दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें…

89
0

महासमुन्दः Orders closure of all liquor shops छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में गुरू घासीदास जयंती पर आगामी 18 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल 3 सपना बार एण्ड रेस्टारेंट तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। इस संबंध में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर दिया है।

सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात
Orders closure of all liquor shops गुरु घासीदास सतनामी समाज के आराध्य हैं। उनका जन्म 1756 में बलौदाबाजार के गिरौदपुरी में हुआ था। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात किया, जिसका असर आज तक दिखाई देता है। उनकी जयंती के अवसर पर हर साल रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कई भव्य आयोजन किए जाते हैं।

दिया समरसता का संदेश
गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट व्याप्त था। ऐसे समय में गुरु घासीदास ने समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश सिखाया। घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था के कारण ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए, जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here