Home छत्तीसगढ़ मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा ने ग्राम लफंदी में लगाई...

मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा ने ग्राम लफंदी में लगाई चौपाल…

71
0


राजिम ।भारतीय जनता पार्टी छग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर आयोजित किए जा रहे प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल राजिम के अंतर्गत ग्राम लफंदी (राजिम) में चौपाल लगाकर प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन फार्म भराया गया। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमें आवास योजना के प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश कांग्रेस सरकार पूरा करने में असमर्थ है। केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नहीं दे पा रही है और गरीबों का आवास छीनने का काम कर रही है। रिकेश साहू ने बताया कि पीएम आवास नाम सुनकर ग्रामीण होने लगे इकट्ठा जैसे ही ग्रामीणों को पता चला की पीएम आवास के लिए प्रदेश सरकार के पास आवाज पहुंचाई जा रही है देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोग अपनी आवाज पहुंचाने के लिए फार्म भरते रहे। महिलाएं की अच्छी खासी भीड़ लग गई।
भाजपा के इस मोर आवास मोर अधिकार अभियान पर ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए दिखे।


इस दौरान गांव के उप सरपंच व भाजपा नेता नेहरू साहू,बुथ अध्यक्ष राधेश्याम साहू,बुथ अध्यक्ष रूपेश्वर साहू,युवा मोर्चा के धर्मेंद्र साहू,डिगेश सिन्हा,मोनु साहू,प्रकाश साहू,ग्राम अध्यक्ष हिरामन साहू,चेतन साहू, जीवन साहू,आनंद यादव,पुनारद साहू,पन्ना व्यास,लखन साहू,रामलाल साहू,पंच हेमिन साहू,सोमती ध्रुव, मोटाना साहू,सुनीता साहू,तुलसी बाई, गायत्री साहू,धनेंद्र साहू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व आवास योजना के 40 हितग्राही व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here