छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यालय में सम्पन्न संभाग एवं जिला इकाई रायपुर की समीक्षा बैठक में पूर्व में संगठन की ओर से शिक्षा एवं शिक्षक हित में किए गए प्रयासों की समीक्षा करते हुए भावी रणनीति तैयार की गयी।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा एवं संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि पेंशन बाड़ा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यालय में प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर के उपस्थित में संभाग एवं जिला इकाई रायपुर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन द्वारा पूर्व में शिक्षा एवं शिक्षक हित में किए गए विभिन्न रचनात्मक प्रयासों की समीक्षा करते हुए भविष्य की संगठनात्मक रणनीति तैयार की गयी। इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष श्री दानी राम वर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में संगठन की सदस्यता अभियान को विशेष महत्व देते हुए समस्त इकाईयों की विधि सम्मत निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जावें। वर्तमान प्रांताध्यक्ष श्री ओंकार सिंह ठाकुर ने शासन-प्रशासन से समस्त शिक्षक संवर्गों के रिक्त पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया आगामी जनवरी माह तक पूर्ण करने की मांग करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई पदोन्नतियों में निर्धारित नियमों एवं काउन्सलिंग प्रक्रिया की अवहेलना की जाती रही हैं। जिसका संगठन विरोध करता हैं। अतः आगामी पदोन्नत प्रक्रिया के समय इसका पालन किया जाएं। स्थानांतरित अथवा पदोन्नत प्राप्त शिक्षकों को उनके द्वारा आवश्यक संशोधन हेतु प्रस्तुत आवेदन के निराकृत के पूर्व दबावपूर्ण अथवा एकतरफा कार्यमुक्त न किया जाएं। सेवानिवृत्त शिक्षकों के न जाँच न मांग प्रमाण पत्र सहित समस्त देयकों का भुगतान सेवानिवृत्ति तिथि को ही कर उनके सेवावृद्धि आदेश यथाशीघ्र सामूहिक रूप से जारी करने की मांग करते हुए उपरोक्त शिक्षक हित के कार्यो के प्रतिपालन में विलंब की स्थिति में मंत्रालय एवं संचनालय के घेराव करने के लिए संगठन की कटिबद्धता जाहिर की। प्रांतीय महामंत्री श्री यशवंत सिंह वर्मा ने आजीवन सदस्यता शुल्क के साथ ही वार्षिक सहयोग राशि की अनिवार्यता को रेखांकित करते हुए संगठन के जवाबदेह पदाधिकारियों से संगठन के समस्त सदस्यों से सतत सम्पर्क बनाये रखने का आह्वान किया। सभा को प्राचार्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर.एस.चौहान संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा जिलाध्यक्ष श्री सुनील नायक एवं विकास खण्ड अध्यक्ष श्री अवध राम वर्मा ने भी सम्बोधित किया आभार प्रदर्शन संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा के द्वारा किया गया।
उक्त समीक्षा बैठक में प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, पूर्व प्रांताध्यक्ष दानी राम वर्मा, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, अध्यक्ष प्राचार्य प्रकोष्ठ आर.एस.चौहान, पूर्व विकास खण्ड अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद वर्मा, संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील नायक, जिला सचिव राजन बघेल, कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, विकास खण्ड अध्यक्ष अवध राम वर्मा, विकास खण्ड अध्यक्ष अभनपुर गजेन्द्र सिंह क्षत्रीय, मनीष देवांगन एवं तामेश्वर कुमार गिलहरे, प्रेम लाल गहिरवार आदि उपस्थित रहे।