Home छत्तीसगढ़ ग्राम कुटेना में हुआ मड़ई-मेला का आयोजन, शामिल हुए भाजपा नेता रुप...

ग्राम कुटेना में हुआ मड़ई-मेला का आयोजन, शामिल हुए भाजपा नेता रुप सिंह साहू…

75
0

पांडुका:- समीप ग्राम कुटेना (पांडुका) में समस्त ग्रामवासी एवं नवयुवक मंडल व पंच सरपंच के तत्वधान में एक दिवसीय मंडई मेला का आयोजन किया गया रात्रि कालीन कार्यक्रम में जय मां दुर्गा सोलह सिंगार लोक कला मंच कोसमखुटा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद अध्यक्षता के रूप में गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा विशेष अतिथि के रूप में देव सिंह दीवान सरपंच ग्राम पंचायत कुटेना के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में उद्बोधन मे साहू ने कहा कि मड़ाई मेला होना हमारी संस्कृति की पहचान है साथ ही मडई के बहाने हम सब परिवार समाज एवं गांव में सब मिलकर यह कार्यक्रम से एकता के प्रतीक एक संदेश है जो कि आने वाला पीढ़ी को हम सब को बताना होगा हमारी छत्तीसगढ़ की पहचान संस्कृति को कैसे आगे बढ़ाना है इनके साथ साथ समाज में समरसता बनाना है हम सब मिलकर गांव की परंपरा को एक साथ जोड़ कर रखने का भी संकल्प लेना चाहिए अध्यक्षता के रूप में मिश्रा ने कहा कि हम लोग भाग्यशाली है कि हमारे छत्तीसगढ़ की परंपरा में छोटे से गांव कुटेना में मडई महोत्सव के बहाना हम सब मिलकर समाज में एकता के संदेश दे रहे हैं और भाईचारा के रूप में हम सब मिलकर परिवार एक साथ मंडई मेला का आनंद लेते हैं यह हमारी परंपरा है।


कार्यक्रम के विशेष अतिथिसरपंच दीवान ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत कुटेना में पिछले 10 वर्षों बाद आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में हमारे ग्राम में अतिथि के रूप में आए हुए सभी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों का मै हृदय से अभिनंदन करता हूं साथ ही आग्रह करता हूं कि इस ग्राम पंचायत की निम्न समस्याओं पर अवगत कराना चाहता हूं कि आप सब के आने से एवं अथक प्रयास से आने वाले समय में ग्राम कुटेना के पावन धरती में हम सब मिलकर एक ऐसा इतिहास रचाएंगे गांव में विकास की गंगा तेजी से बहेगी साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित टीका राम साहू पूर्व जनपद सदस्य छुरा, कलीराम साहू ग्राम प्रमुख, रेवाराम साहू वरिष्ठ नागरिक, मनोज कुमार मारकंडे उप सरपंच प्रतिनिधि सुरेश कुमार साहू किशनलाल बलराम गोविंद साहू लोकेश साहू सेवनलाल, चंदूलाल नानकराम मदनलाल प्रकाश मोनू साहू सहित लगभग सैकड़ों की तादाद में भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं समस्त ग्रामवासी का योगदान रहा कार्यक्रम का मंच संचालन सालिक राम साहू द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here