Home छत्तीसगढ़ भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार...

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन…

173
0

भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वधान में अभनपुर तहसील के सैकड़ों सदस्यों के द्वारा नशामुक्ति जनजागरण रैली निकालकर आमजनों को नशामुक्त समाज बनाने के लिए आवाहन किया गया। बस स्टैंड से यह रैली पूरे नगर में भ्रमण उपरांत तहसील कार्यालय पहुँची,जहाँ क्षेत्र में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने व प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।



आपको बताए कि प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रो में अवैध शराब और नशे का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है वही 2018 विधानसभा चुनाव के दरम्यान वर्तमान सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था जिसको अबतक पूरा नही किया गया है। वही पूरे प्रदेश में भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा लगातार नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा हैं। लंबे समय से संगठन व पार्टी के द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अपने घोषणा पत्र में किये वायदे को याद दिलाते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में शराबबंदी लागू करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here