रायपुर। CG Big Breaking : 2 दिसंबर को स्थगित हुए विधानसभा के विशेष सत्र के बाद आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। जिसमें भानूप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुई सावित्री मंडावी शपथ लेंगी। वहीं सदन में अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक रहे मंगल राम उसेंडी को सदन की तरफ से श्रद्धांजलि दी जाएगी।
विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएचई मंत्री रुद्र कुमार गुरु और वन एवं आवास पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर सवालों का जवाब देंगे। प्रश्नकाल में ईडी और इनकम टैक्स से जुड़े मामलों पर हुई कार्रवाई को लेकर भी सदन गरमा सकता है। वहीं आज जल जीवन मिशन के तहत किए गए कामों के अलावा, प्रदूषण, हाथियों की मौत, बिजली की समस्या, डीएमएफ के नियमों बदलाव सहित अन्य सवालों का जवाब विधानसभा में जवाब मंत्री देंगे।