छत्तीसगढ़ में हरेली के त्यौहार की तैयारियां हो गई है। इस त्यौहार पर मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को एक खास तोहफा देने वाले हैं। प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर पहले से खरीदी जा रही है और अब गौ मूत्र की खरीदी की शुरुआत किया जाएगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले में गौमूत्र खरीद की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री आज दुर्ग जिले के ग्राम करसा हरेली पर्व को मनाने जाएंगे और यही से गौ मूत्र खरीदने की शुरुआत होगी
विधानसभा से होगी सुरुआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम करसा से गोमुत्र खरीदेंगे। मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के विस्तार के रुप में गौमूत्र खरीदी की शुरुआत करेंगे। सरकार की सूचना के अनुसार सरकार प्रदेश भर के गौठानों में पशुपालकों से 4 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से गौ मूत्र की खरीदेगी। सरकार के मुताबिक गौठानों में होने वाली गो मुत्र की खरीदी से प्रदेश के पशुपालकों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। गोधन योजना के तहत अब तक किसान गोबर का विक्रय कर रहे थे। अब गौमूत्र को भी बेचने से उनकी आय में वृद्धि होगी