फिंगेश्वर ग्राम देवगांव भाजपा मंडल फिंगेश्वर के आवाहन पर मोर अवास मोर अधिकार कार्यक्रम का भव्य रुप से आयोजन किया गया था उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद व आसाराम साहू सदस्य जनपद पंचायत फिंगेश्वर एवं ओमप्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत चरभट्टी वक्ता के रूप में उपस्थित रहे भाजपा नेता एंव सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अति महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है सन 2022 तक पूरे देश में आवास योजना पूर्ण करने का लक्ष्य रखा था लेकिन कांग्रेस के सरकार ने गांव के अंतिम छोर पर निवास करने वाले व्यक्ति को पक्का मकान देने का सपना जो देखा था छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस सरकार ने गरीबों के आशियाने पर पानी फेर दिया नरेंद्र मोदी जी की सोच था कि गांव शहर के सभी पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके ताकी सपना साकार हो साथ ही भारत देश में कोई भी गरीब भूखा ना रहे गरीबों के हित में ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना किसान के लिए किसान सम्मान निधि महिलाओं के लिए उज्जवला गैस योजना और गांव में हर घर में हर शुद्ध पानी के लिए नल जल योजना सहित अनेक जनहित में लागू किए हैं किंतु मोदी जी ने आवास योजना के तहत गरीबों को आवास देने हेतु पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी राशि भेजा था लेकिन छत्तीसगढ़ के कांग्रेस भूपेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना रोक कर रखा और गरीबों के सपना में पानी फेर दिया जिसे गांव के गरीब एवं जनता परेशान हैं भूपेश सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है जिसे आने वाले समय में जनता सोच समझकर अपना मतदान कर सरकार बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे साथ ही आसाराम साहू जनपद सदस्य ने वक्ता के रूप में कहा कि मोदी जी की सपना ताकि हर गांव में पक्का मकान एवं स्वच्छ भारत शुद्ध पानी महिलाओं को गैस सिलेंडर इत्यादि केंद्र सरकार की जन कल्याण योजना सुचारू रूप से गांव की अंतिम छोर तक पहुंचे कहा कार्यक्रम में वक्ता के रूप में ओम प्रकाश साहू ने कहा कि आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार ने प्रधानमंत्री आवास का नहीं बनाने के लिए गरीबों के साथ अन्याय कर रही है साथ साथ केंद्र सरकार की बहुत सारी योजना को भी राज्य सरकार ने रोक कर रखा है जिसमें छत्तीसगढ़ के गांव गरीब मजदूर किसान सभी परेशान हैं एवं योजना का लाभ लेने वंचित हो गए हैं आप सब मिलकर आने वाला 2023 में कांग्रेस सरकार के खिलाफ मिलजुल कर लड़ने के लिए तैयार रहें और गरीबों का हक दिला कर रहना पड़ेगा जिसमें हितग्राहियों एवं महिला व नागरिक द्वारा सैकड़ों की संख्या में आवास हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया एवं गांव गांव में जनसमर्थन के रूप में लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों को मिल रहा है व्यापक समर्थन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित गंगादीन साहू,रूपेश साहू,कमल साहू,जीवान साहू बूथ अध्यक्ष,सियाराम साहू,उदयराम साहू,पोलाराम साहू,बिहारी साहू,हेमूराम साहू संतोष मार्कंडेय,प्रेमसिंग नागारची,भूखेलाल नागारची,सुरेश मतावले, रोहित पटेल,गेंद राम ध्रुव, त्रिलोक साहू, गोपेश साहू, गुपिन साहू ,सत्यवती, चंद्रिका साहू, दूज बाई साहू, मोगरा साहू, जोधू राम साहू, चुमेश्वर साहू, हेमनारायण, महेंद्र ध्रुव, मनीराम साहू, यादराम साहू, गोपी साहू, भुवन साहू , सेवक राम साहू , नानक साहू चंदूलाल साहू अजय राय मदन साहू मोनू साहू प्रकाश साहू सहित बड़ी तादाद में उपस्थित कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार गंगादीन साहू द्वारा किया गया।