Home शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में गणित व विज्ञान परिषद का किया गया...

सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में गणित व विज्ञान परिषद का किया गया गठन , नारायण पटेल ने कहा बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास करना परिषद का प्रमुख उद्देश्य…

97
0

नवापारा राजिम- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्य. विद्यालय नवापारा में विज्ञान और गणित परिषद का गठन किया गया जिसमें श्री जगदीशचंद्र बशु विज्ञान परिषद के पदाधिकारी हैं। अध्यक्ष- बादल बंजारे ,उपाध्यक्ष- मोहनीश साहू सचिव- ईशु कंसारी, सहसचिव- वर्षा देवांगन,कोषाध्यक्ष-शुभांगी रावटे ।
श्री रामानुजन गणित परिषद के अध्यक्ष-मोहनीश साहू, उपाध्यक्ष-अमन मेहता, सचिव-मोरध्वज साहू, सहसचिव- हिमांशु साहू, कोषाध्यक्ष-वैभव शर्मा बनें।
संरक्षक- प्राचार्य नरेश यादव, विज्ञान प्रभारी नारायण प्रसाद पटेल, रसायन विभाग प्रभारी दीपक देवांगन, भौतिक विभाग-धनेश्वरी साहू, गणित विभाग प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, मोनिका मालवीय बने।
जिला विज्ञान प्रमुख नारायण पटेल ने कहा कि बच्चो में गणितीय और वैज्ञानिक प्रतिभा का विकास करने के लिए परिषद का गठन किया जाता हैं ,जिससे उनमें नित नये आविष्कार के प्रति जिज्ञासा हो ,उनमें रुचि जाग्रत हो। विद्या भारती द्वारा जिला से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक विज्ञान व गणित मेला का आयोजन किया जाता हैं जिसमें,विद्यालय के भाई बहनों का हर साल चयन होता हैं।बच्चे देखकर सुनकर और सीखते हैं,विभिन्न मॉडल प्रदर्शनी प्रश्नमंच वाद-विवाद तात्कालिक भाषण अंतक्षणी, चार्ट संबंधित आयोजन से विषय रुचिकर बनता हैं।साथ ही समस्या का समाधान आसानी से हो जाता है।

प्रांतीय विज्ञान प्रमुख दीपक देवांगन ने कहा कि गणित और विज्ञान विषय बच्चों को बोझिल न लगे और उत्साह पूर्वक पढ़े और आगे चलकर बच्चे बड़े वैज्ञानिक बन नये आविष्कार करे, इसके लिए विद्यालय स्तर पर भी समय समय पर गणित और विज्ञान से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित किया जाता हैं। परिषद के विद्यार्थी ही आपस में विचार विमर्श कर अपनी समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करते हैं, विद्यालय में विज्ञान गणित से संबंधित पत्रिका में वे बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं और विषय से संबंधित लेख कविता विचार महान वैज्ञानिक की जीवनी पर लेखन कार्य करते है,जो स्वलिखित और संकलित भी होता हैं जिससे उनको विषय को समझने में सहयोग मिलता हैं।इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रेणु निर्मलकर, नरेंद्र साहू, संजय सोनी नंद कुमार साहू तामेश्वर साहू,वाल्मीकि धीवर, आरती शर्मा मोनिका वैष्णव, तमेश्वरी यादव निकिता तराने,निकिता यादव,उपस्थित रहे उक्त जानकारीसरोज कंसारी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here