रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन रहा। आज भी सत्र के दौरान खूब हंगामा हुआ। हंगामे के बीच कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
आपको बता दें कि, भाजपा ने प्रश्नकाल में पांच हजार करोड़ के चावल घोटाले का आरोप लगाया, जिसके बाद पहले 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लेकिन फिर से हंगामा शुरू हो गया और फिर एक घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित की गई।
इसके बाद जब कार्यवाही शुरू हुई, तब भी हंगामा जारी रहा। विपक्ष की ओर से पर्चा फाड़कर आसंदी की ओर फेंकने की घटना भी हुई। इसके बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।