रायपुर I अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती रायपुर में वार्षिक खेलकूद एवं विविध प्रतिस्पर्धाओं के लिए उमंग 2023 के प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 09 से 12 जनवरी को किया जा रहा है I तीन दिवसीय प्रतिस्पर्धाओं में इस अवसर पर कुर्सी दौड़, रस्सा खींच, कबड्डी, शतरंज, कैरम, खो – खो सहित तात्कालिक भाषण, सलाद, फेस पेंटिंग, फायर लेस कुकिंग जैसी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा I महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ व्ही.के. अग्रवाल ने कहा कि ‘‘एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।’’ इस कथन को चरितार्थ करते हुए अग्रसेन महाविद्यालय में उमंग 2023 का आयोजन दिनांक 09 से 12 जनवरी को किया जा रहा है I महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए यह आवश्यक है एवं खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है ।इसलिए विद्यार्थियों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए । महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रो. अमित अग्रवाल का कहना है कि महाविद्यालय में इस तरह के कलात्मक और सृजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का विकास होता है।