राजिम ।समीपस्थ ग्राम किरवई के संत कवि पवन दीवान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में संत कवि पवन दीवान की प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कृषि मंत्री रविंद्र चौबे , क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ल एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों एवम त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के साहित्यकारों के द्वारा संत कवि पवन दीवान जी के लिएअब तक किये गए साहित्यिक एवम रचनात्मक कार्यो हेतु साधुवाद देते हुए प्रतिमा निर्माण में जितने भी शिष्य गण तन मन धन से सहयोग किए हैं इस कड़ी में प्राचार्य प्रफुल्ल दुबे उनके सहयोगी शिक्षक साथियों और सरपंच यथार्थ शर्मा एवम पंचगन और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू एवम समस्त कार्यकारिणी सदस्यों का हृदय से आभार करते हुए संत पवन दीवान जी के अनुज राजू दीवान एवं रामकुमार दीवान ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में दीवान जी की प्रथम मूर्ति है जो आने वाले पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की याद दिलाएंगे एवं प्रेरणा के स्रोत बनेंगे|