नवापारा राजिम- सिंधी समाज के इष्ट देव श्री साईं झूलेलाल देवता के उपासक संत शिरोमणि साईं शहेरावाली जी ,गोधरा ( गुजरात) का नगर आगमन सोमवार शाम को हुआ। नगर के हेमू कलानी चौक में संत जी का स्वागत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सामाजिक जनों द्वारा आतिशबाजी एवं गाजे-बाजे के साथ किया गया।
सर्वप्रथम साईं जी द्वारा शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं उसके पश्चात सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में साई जी द्वारा भगवान झूलेलाल की पूजा आराधना की गई उसके बाद वहीं ग्राउंड में लगे सत्संग पंडाल मे साईं जी द्वारा श्री झूलेलाल की ज्योति जलाई गई पश्चात नन्ही बालिकाओं ने स्तुति नृत्य द्वारा स्वागत किया एवं उसके बाद पूज्य सिंधी पंचायत ,सिंधु सेवा मंडल, सतगुरु सेवा मंडल के द्वारा साईंजन को पुष्पगुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया । उसके बाद संत श्री द्वारा अपने अमृत वचनों की वर्षा सत्संग के रूप में की गई जिसमें नगर केसिंधी समाज के सभी लोगों ने आनंद की अनुभूति की ।नगर के अलावा कुरूद, धमतरी एवं रायपुर के सिंधी पंचायत के सदस्य काफी संख्या में शामिल हुए।
सत्संग के वचनों में संत श्री ने पूरे सत्संग कार्यक्रम के दौरान सत्संग पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा एवं सभी श्रद्धालु संत श्री के अमृत वचनों का रसपान करते रहे पश्चात संत श्री द्वारा आशीर्वाद लेने भक्तों की भीड़ लगी रही उक्त कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत नयापारा के अध्यक्ष अनिल जगवानी, एवं सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों ने, श्री सिंधु सेवा मंडल सद्गुरु सेवा मंडल निरंकारी सेवा मंडल एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं की सार्थक भूमिका रही जिसमें भावना सचदेव,मानसी पंजवानी, रश्मि जगवानीप्रियंका सचदेव, कंचन लालवानी, दीपा धामेजानी कविता इसरानी , मधु खुराना मनीषा सचदेव , भव्या गुनानी महक अठवानी, ज्योति एसानी, आदि का विशेष सहयोग रहा।