Home other अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़…


अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़…

209
0




रायपुर। 13 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली नई फिल्म “ले चलहुँ अपन दुआरी” का प्रीमियर शो 12 जनवरी को मैग्नेटो मॉल रायपुर में हुआ। उक्त अवसर पर फिल्म के निर्माता श्री डी एन साहू के आमंत्रण पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के 12 पूर्व सैनिक एवं 4 सैन्य मातृशक्ति शक्तियों ने प्रीमियर शो में पहुंचे। पूर्व सैनिकों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के महासचिव श्री किशोरी लाल साहू जी, योगेश साहू जी प्रबंध कार्यकारिणी, श्री रवि साहू कांकेर जिला अध्यक्ष, शंकर लाल साहू, फर्मेंद्र साहू मीडिया प्रभारी
रुपेंद्र साहू, भूषण लाल साहू, आत्माराम साहू, ननकू राम साहू एवं सैन्य मातृशक्तियों में श्यामा साहू, विद्या साहू, देवकी साहू, उषा साहू, सभी ने फिल्म का आनंद लिया। सभी पूर्व सैनिकों ने फिल्म की सराहना की उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक सच्चे सैनिक की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म एक सैनिक के द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित है। इस फिल्म में हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति निहित है। फिल्म में कोई अश्लीलता नहीं है। बल्कि एक सैनिक बनने के लिए किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है उन सब का वर्णन इस फिल्म में दिखाया गया है। एक सैनिक परिवार को क्या दिक्कत होती है जब एक सैनिक शहीद हो जाता है। पूरी फिल्म को देखते हुए सभी पूर्व सैनिकों ने फिल्म की सराहना किया। साथ ही सभी कलाकारों से मुलाकात किया। फिल्म के अभिनेता शील वर्मा एवं अभिनेत्री पूजा शर्मा से मुलाकात कर बातचीत किया। सभी पूर्व सैनिकों ने इस फिल्म को एक बार जरूर देखने के लिए सभी आम नागरिकों से अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here