Home other सड़क सुरक्षा सप्ताह में वक्ता मंच की प्रभावी भागीदारी जारी…

सड़क सुरक्षा सप्ताह में वक्ता मंच की प्रभावी भागीदारी जारी…

74
0

रायपुर। यातायात पुलिस द्वारा 11 से 17 जनवरी तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच की सक्रिय भागीदारी जारी है। सप्ताह के पहले दिन राजधानी में निकाली गई वाहन रैली में वक्ता मंच के पदाधिकारियों ने भाग लिया था। दूसरे दिन 12 जनवरी को शा. पूर्व मा. शाला चंगोराभाठा मे विद्यार्थियों के मध्य कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्य में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू, पूर्णेश डडसेना के साथ यातायात विभाग से टी आई योगेंद्र पांडे, कमल तिवारी ,ध्वजराम गड़तिया एवं मनोज सावड़े शामिल रहे। यहाँ पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शालेय छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग किया गया। सप्ताह के तीसरे दिन आज शा. उ. मा. शाला सारागाँव मे छात्र- छात्राओं के मध्य परिसंवाद, भाषण, वाद- विवाद एवं प्रश्न मंच के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।स्पर्धा में शाला के विद्यार्थियों कोनिका वर्मा, सुयश साहू, धनेश साहू, प्रीति वर्मा, ओमेश्वरी यादव, दीपान्शु निषाद, अमित साहू, अजय वर्मा, ऋषभ गुप्ता, हर्षा साहू की प्रस्तुति को काफी सराहा गया।यहाँ पर डी एस पी सुशांतो बेनर्जी, यातायात शिक्षक टी के भोई, प्रधान आरक्षक इंद्र कुमार पांडे, शाला समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, प्राचार्य आई वी तिवारी के साथ वक्ता मंच के पदाधिकारी शुभम साहू, संजय साहू व ओमकार साहू शामिल हुए।

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि यातायात पुलिस एवं वक्ता मंच द्वारा यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित गति से ही वाहन चलाने, नशीले पदार्थो का सेवन कर वाहन न चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, तेज गति से वाहन न चलाने का अनुरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही दुर्घटना होने की स्थिति में घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार देने व अस्पताल ले जाने की अपील करते हुए जानकारी दी जा रही है कि सड़क दुर्घटना के घायलों को सहायता करनेवाले व्यक्ति के उपर कोई प्रशासनिक या पुलिस कार्यवाही नहीं की जायेगी, अत:घायलों की सहायता करते वक्त घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह जन जागरण अभियान 17 तारीख तक जारी रहेगा। वक्ता मंच के 22 जनवरी को होनेवाले वार्षिक समारोह में सड़क सुरक्षा सप्ताह के बेहतर संचालन हेतु यातायात विभाग के अधिकारियों को सम्मानित भी किया जायेगा। वक्ता मंच द्वारा राजधानी के आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि बढती सड़क दुर्घटनाओं और उसमें हो रही दर्दनाक मौतों में कमी लाने के लिये यातायात नियमों का पालन करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here