Home other मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर-रामानुजंगज जिले के दौरे पर रहेंगे…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर-रामानुजंगज जिले के दौरे पर रहेंगे…

52
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर-रामानुजंगज जिले के तातापानी संक्रांति परब 2023 तथा खैरागढ़ में आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे और कोरबा जिले के पाली में प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।



मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 14 जनवरी को सुबह 9.30 बजे कोरबा जिले के अंतर्गत पाली में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। वे वहां पाली में 10.35 बजे शिव मंदिर का दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11.05 बजे पाली स्कूल हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.05 बजे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत ग्राम तातापानी पहुंचेंगे और वहां तातापानी संक्रांति परब 2023 में शामिल होंगे।



खैरागढ़ में आयोजित साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन


मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे तातापानी से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.45 बजे खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पहुंचेंगे और वहां राजा फतेहसिंह मैदान खैरागढ़ में आयोजित साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात् अपरान्ह 3.55 बजे खैरागढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 4.25 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here