Home other 17 से 25 जनवरी तक चलेगा बाघेश्वर धाम का श्रीमद भागवत कथा…पांच...

17 से 25 जनवरी तक चलेगा बाघेश्वर धाम का श्रीमद भागवत कथा…पांच सौ वालिंटियर की होगी टीम…

122
0

Raipur bageshwar dham sarkar RAIPUR TIMES रायपुर बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज द्वारा श्रीरामकथा का वाचन अब छत्तीसगढ़ वासियों को सुनने को मिलेगा। जयपुर में गुढ़ियारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट व आयोजक ओमप्रकाश मिश्रा द्वारा श्रीरामकथा का आयोजन 17 के 25 जनवरी तक कराया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक कथावाचन होगा यहाँ 16 जनवरी की नुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कि गुढ़ियारी काली मंदिर से कथास्थल तक जाएगी।

सवा लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था 20 से 21 जनवरी को लगेगा दिव्य दरबार


कलश यात्रा के साथ कथा का भव्य शुभारंभ होगा। साथ ही बागेश्वरधाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगेगा पंडाल के अंदर भव्य श्रीराम मंदिर का सेटअप लगाया जा रहा है । पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को को जेड प्लस की सुरक्षा दी जाएगी।राजधानी गुढियारी में स्थित करीब 4 से 5 एकड़ दही हांड़ी मैदान में लोगो के लिए कथा सुनने की व्यवस्था के लिए की तैयारी अंतिम चरण में है पंडाल के अंदर झूमर व पंखे भी लगाए गए है

पांच सौ वॉलिंटियर, तीन प्रवेश द्वार पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाएं भी

Raipur bageshwar dham sarkar कार्यक्रम के संयोजक सौरभ मिश्रा ने बताया कि 20 से 21 जनवरी तक दो दिवसीय दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक दिव्य दरबार में बागेश्वर धाम सरकार श्रद्धालु श्रद्धालुओं की समस्याओं का समाधान करेंगे इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है महाराज के दिव्य दरबार की चर्चा देश-विदेश में भी काफी चर्चित है कहा जाता है कि बिना पूछे ही लोगों के नाम की पर्ची बनाकर उनकी समस्या एवं समाधान बता देते हैं


Raipur bageshwar dham sarkar दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए पीने के पानी की व्यवस्था जगह- जगह की जाएगी। साथ ही पार्किंग के लिए व्यवस्था रखी गई थी वहीं पंडाल के पास करीब 150 से अधिक अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पांच सौ वॉलिंटियर की टीम होगी। वहीं श्रद्धालु को भोग प्रसाद भी बांटा जाएगा। पंडाल के अंदर प्रवेश करने 3 द्वार होंगे। यहीं बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी, जिसमें मीडिया,जनप्रतिनिधियों समेत अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here