Home त्यौहार हर घर तिरंगा अभियान से देश में राष्ट्रीयता की भावना होगी प्रबल...

हर घर तिरंगा अभियान से देश में राष्ट्रीयता की भावना होगी प्रबल – अशोक बजाज

79
0

नवापारा,राजिम : जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित “हर घर तिरंगा अभियान” से देश में राष्ट्रीयता की भावना प्रबल होगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, गरीब से गरीब व्यक्ति भी जब अपने घर में तिरंगा फहरायेगा तब उसे विशेष आनंद की अनुभूति होगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के 10000 घरों में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने के व्यवस्था करें ताकि  हर व्यक्ति अपने घर में शान से झंडा फहरा सके. इसके अलावा सभी गावों के अटल चौक, अमृत सरोवर, गौठान एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित ध्वजारोहण के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाएं तथा अन्य लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने अभनपुर एवं नवापारा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि 13 से 15 अगस्त प्रत्येक गांव व वार्ड में निकलने वाली प्रभात फेरी को सफल बनाने में अपना योगदान दें इस हेतु प्रत्येक शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की समिति बनाकर रूपरेखा तैयार करें। श्री बजाज ने कहा कि राष्ट्र जागरण के इस महापर्व में नई पीढ़ी को जुड़ने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, संगठन सह -प्रभारी प्रह्लाद रजक, मंडल प्रभारी छोटेलाल सोनकर, मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, हृदय राम साहू, सुनील प्रसाद, कुंदन बघेल, किशन शर्मा, नंदनी साहू, चेतना गुप्ता, संचित तिवारी, गौरव शर्मा, सूरज साहू, भरत बैस, नारायण यादव, जितेंद्र चंद्राकर, मिथिलेश सिन्हा, तोषण साहू, पारस साहू, अर्जुन धीवर, जगदीश साहू, प्रदीप शर्मा, नवापारा मंडल प्रभारी राम पंजवानी, अध्यक्ष उमेश यादव, विजय गोयल, परदेसी साहू , दयालु गाड़ा, प्रसन्न शर्मा ,चंद्रकला ध्रुव , नवल साहू, कमलनारायण साहू ,,नत्थू साहू, कैलाश तिवारी, हितेश मंडाई,,मयाराम साहू,,चुम्मन कन्दरा,,सिंटू जैन ,गुलशन साहू,,रेशम हुंदल, विजय साहू ,,दीपक साहू, दिलीप देवांगन, किशन साहू ,धीरज साहू, ईश्वरी देवांगन ,ईश्वर लाल देवांगन,अनुज राजपूत ,गुहाराम साहू , खगेश्वर चक्रधारी , इमरान सोलंकी, चेतन साहू , कैलाश देवांगन , ईश्वरी देवांगन , संजय साहू , रवि साहू , बल्लू सोनी , योगेंद्र ध्रुव, गोवर्धन तारक, सेवाराम साहू, खूब लाल निर्मलकर, दिनेश टंडन , श्रेणिक जैन , देवेंद्र सेन, मोती साहू, कमलेश कहार , अन्नपूर्णा देवांगन, साधना सौरज,मधु बाफना, धनमती साहू, संतोषी कंसारी, नीता धीवर, शांति साहू , सरोज साहू एवं शशि ठाकुर के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here