आरंग.छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने सहायक संचालक समग्र शिक्षा को मांगपत्र सौपते हुए रविवार को अवकाश दिवस में ली जाने वाली प्रशिक्षण को तत्काल निरस्त किए जाने हेतु मांग की
। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा एवं सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि संगठन के शिष्ठ मंडल ने प्रबंध संचालक नरेन्द्र दुग्गा जी के अनुपस्थिति
में
के.सी.काबरा सहायक प्रबंध संचालक एवं श्रीमअर्चना तिवारी संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा को मांगपत्र सौपते हुए कहा कि उपचारात्मक शिक्षण हेतु माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शालाओं में कार्यरत समस्त शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु आगामी 22 जनवरी रविवार की तिथि निर्धारित किए जाने को लेकर प्रदेश के शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। प्रत्येक रविवार को शासन द्वारा समस्त विभाग के कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश प्रदत्त होता हैं। शासन के अति महत्वपूर्ण/आवश्यक कार्यो पर ही शासकीय सेवकों को अवकाश दिवस में कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है। किंतु शिक्षा विभाग के रूटिंग प्रशिक्षणों को भी रविवार को अवकाश दिवस में आयोजित किया जाना अनुचित हैं। अतः रविवार को आयोजित प्रशिक्षण को निरस्त किया जाए अन्यथा शिक्षक स्वयं उक्त प्रशिक्षण का बहिष्कार करने हेतु संकल्पित होंगे। साथ ही संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा को शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर ध्यानाकर्षण पत्र सौपा जिसमें मुख्य रूप से शिक्षक संवर्गो की लंबित समस्त पदोन्नति आदेश यथाशीघ्र जारी जारी करने जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर होने वाली समस्त पदोन्नति काउन्सलिंग के माध्यम से ही किए जाने, समय-समय पर सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों को न जांच न मांग प्रमाण पत्र सहित समस्त देयकों का भुगतान सेवा निवृत्ति तिथि को ही प्रदान करते हुए उनके सेवावृद्धि आदेश यथाशीघ्र एवं सामूहिक रूप से जारी किए जाने, छठवें वेतनमान के गृहभाड़ा भत्ता की एरियर्स राशि प्रदाय हेतु आदेश शीघ्र जारी करने शिक्षक संवर्ग के 10, 20, 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होते ही समयमान वेतनमान आदेश जारी करने सम्बन्धी मांग पत्र सौपते हुए संघ के प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि उच्च कार्यालय द्वारा संगठन के उपरोक्त जायज़ मांगो पर यथोचित एवं यथाशीघ्र कार्यवाही नही की गयी तो छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ आंदोलन हेतु बाध्य होगा। जिसकी समस्त जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी। उक्त ध्यानाकर्षण पत्र सौपने वालो में मुख्य रूप से प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील नायक, सचिव राजन बधेल, विकास खंड धरसीवां अध्यक्ष अवध राम वर्मा, अभनपुर से गजेंद्र सिंह क्षत्रिय, तहसील अध्यक्ष खम्हन लाल मार्कण्डेय, नरेन्द्र मेश्राम, शैलेन्द्र सिंह ब्रम्हे, संजय बखारिया, एस.पी.वर्मा आदि उपस्थित रहे
।