Home other 10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, पोस्ट ऑफिस में निकली है...

10वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, पोस्ट ऑफिस में निकली है 98 हजार पदों पर भर्ती…

147
0

Post Office Recruitment New Update डाक विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय डाक विभाग में इन दिनों बंपर वैकेंसी निकली है। indiapost.gov.in के मुताबिक यहांपोस्टमैन, मेल गार्ड, मल्टी-टास्किंग स्टाफ आदि के लिए कुल 98083 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें पोस्टमैन के लिए 59099 वैकेंसी और मेल गार्ड के लिए 1445 वैकेंसी हैं। मल्टी-टास्किंग पद के लिए 23 सर्किलों में कुल 37539 वैकेंसी जारी की गई हैं।


Post Office Recruitment New Update आधिकारिक इंडिया पोस्ट ऑफिस नोटिफिकेशन 2023 में उल्लेख किया गया है कि जिन लोगों ने अपनी कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं पासिंग मार्क्स या उससे ज्यादा के साथ पास की है, वे इंडिया पोस्ट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। पात्रता मानदंड के अन्य डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर पाएंगे।

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
भारतीय डाक विभाग जल्द ही भारतीय डाक भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख और आखिरी तारीख के बारे में एक नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस भर्ती के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 साल रखी गई है।



ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा।
अब आपको होमपेज पर India Post Recruitment 2023 का लिंक मिलेगा। उसपर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां ‘Register Now’ पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया टैब खुल जाएगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स को जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
डिटेल्स भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
फीस भरने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर दे और उसका एक प्रिंट आउट भी ले लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here