छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा मंत्री को शिक्षा एवं शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर ध्यानाकर्षण पत्र सौपा।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा एवं संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर के नेतृत्व में माननीय डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन से भेंट कर शिक्षा विभाग में विभिन्न अशासकीय संस्थाओं के सौजन्य से चल रही निर्थक प्रयोगों पर रोक लगाने के साथ ही शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु स्वतंत्रता प्रदान करने की मांग कर उच्च कार्यालय की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए संविलयन के सात वर्ष बाद भी संयुक्त वरिष्ठता सूची जारी न कर पाना, क्रमबद्ध पदोन्नति प्रक्रिया की निरंतरता अवरुद्ध होना, 2018 से अब तक समयमान वेतनमान की स्वीकृति लंबित होना, सहायक शिक्षकों के तृतीय समयमान वेतनमान पर निर्णायक स्थिति न बन पाना, उच्च अधिकारियों की सह पर अतिशेष की स्थिति निरन्तर बने रहना, उच्च कार्यालयों में गैर शिक्षकीय कार्य पर संलग्न शिक्षकों का वापसी न हो पाना, सेटअप के अनुसार शिक्षकीय एवं ग़ैरशिक्षकीय पदों की पूर्ति न होना, आत्मानंद विद्यालयों में सविंदा भर्ती कर नवीन शिक्षक संवर्ग निर्मित करने के बदले स्वीकृत पदों पर नियमित नियुक्ति किए जाने, सेवानिवृत्त हो चुके राज्य संवर्ग के विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों का न जांच न मांग प्रमाण पत्र आदेश देय की समय सीमा निर्धारित किए जाने के साथ ही विद्यार्थियों के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रियाओं को सरलीकरण करते हुए इससे संबंधित कार्यालय को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित जाने संबंधी ध्यानाकर्षण पत्र सौपे।
उक्त मांग पत्र सौपने वालो में मुख्य रूप से प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, प्रांतीय महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, रविन्द्र चौहान अध्यक्ष प्राचार्य प्रकोष्ठ, संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, जिला अध्यक्ष सुनील नायक, अवध राम वर्मा अध्यक्ष विकास खंड धरसीवां, अभनपुर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह क्षत्रिय, आरंग तहसील अध्यक्ष रेखराम ध्रुव, अभनपुर तहसील अध्यक्ष खम्हन लाल मार्कण्डेय, संजीव बल्लाल, तामेश्वर घृतलहरे तथा प्रेमलाल गहिवारे उपस्थित रहे।